Saturday, July 6, 2024
HomeLifestyleCOPD: दिल्ली में हर सातवां ऑटो ड्राइवर COPD से पीड़ित, नतीजे खतरनाक;...

COPD: दिल्ली में हर सातवां ऑटो ड्राइवर COPD से पीड़ित, नतीजे खतरनाक; ऐसे करें बचाव

India News(इंडिया न्यूज़), COPD: ऐसा पूर्वी दिल्ली के 409 ऑटो चालकों के खिलाफ किया गया है. उनकी औसत उम्र 43 साल थी। अध्ययन में पाया गया कि 13.7 प्रतिशत ऑटो चालक COPD से पीड़ित है। 16 प्रतिशत को हल्का, 64 प्रतिशत को मध्यम और 20 प्रतिशत को गंभीर COPD था। दिल्ली में हर सातवां ऑटो चालक सीओपीडी से पीड़ित है। इसका एक कारण वायु प्रदूषण है। लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन द्वारा किए गए एक अध्ययन में यह बात सामने आई है। हाल ही में यह अध्ययन इंडियन जर्नल ऑफ पब्लिक हेल्थ में प्रकाशित हुआ है।

अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार

यह अध्ययन पूर्वी दिल्ली के 409 ऑटो चालकों पर किया गया है। उनकी औसत उम्र 43 साल थी। अध्ययन में पाया गया कि 13.7 प्रतिशत ऑटो चालक COPD से पीड़ित है। 63 फीसदी ऑटो चालक 10 साल से ऑटो चला रहे थे। 16 प्रतिशत को हल्का, 64 प्रतिशत को मध्यम और 20 प्रतिशत को गंभीर COPD था।

95 मास्क का उपयोग करें

केवल 7.3 प्रतिशत ऑटो चालक वायु प्रदूषण से खुद को बचाने के लिए मास्क का उपयोग करते हैं। लोग कपड़े के मास्क का इस्तेमाल करते हैं, जो प्रदूषण से ज्यादा सुरक्षा नहीं देते। प्रदूषण से बचाव के लिए N95 मास्क का इस्तेमाल करना जरूरी है।

इसे भी पढ़े:

SHARE
- Advertisement -
Nidhi Jha
Nidhi Jha
Journalist, India News, ITV network.
RELATED ARTICLES

Most Popular