India News (इंडिया न्यूज़): नाथद्वारा में विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के दौरान, अशोक गहलोत ने बोलना शुरू किया, लेकिन लोगों की भीड़ ने “मोदी-मोदी” के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भीड़ को रुकने का संकेत देते देखा गया. जब अशोक गहलोत भाषण दे रहे थे उस दौरान लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे. इसपर प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से इशारा किया कि वे चुप हो जाए.
‘वही भावना हम सबकी होनी चाहिए’
सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी के एक वक्तव्य का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘एक बार मॉब लिंचिंग (की घटना) हुई, इस पर मोदी का वक्तव्य आया कि ये (घटना में शामिल) लोग असामाजिक तत्व हैं. वही भावना हम सबकी होनी चाहिए, देश एक रहे अखंड रहे. इसके लिए (पूर्व प्रधानमंत्री) इंदिरा गांधी शहीद हो गईं लेकिन खालिस्तान नहीं बनने दिया. राजीव गांधी शहीद हो गए.
Karnataka Exit Polls 2023: एग्जिट पोल पर किसने क्या कहा, जानें सब कुछ….
‘विपक्ष का भी सम्मान पूरा होना चाहिए’
गहलोत ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि आपका (मोदी का) जो संदेश है, वह हमेशा देश को एक रखे, बांधकर रखे. पक्ष हो या विपक्ष हो, बिना विपक्ष के पक्ष क्या होता है. विपक्ष का भी सम्मान पूरा होना चाहिए. और मैं समझता हूं कि इस दिशा में आप खुद भी आगे बढ़ेंगे तो और मजबूती के साथ पक्ष विपक्ष मिलकर देश की सेवा करें