इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
हनुमानगढ़ में स्थ्ति नगर थाना पुलिस अधिकारियों ने हेरोइन तस्कर के एक व्यक्ति को हिरास्त में लेते हुए उससे 100 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दाखिल करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। हेरोइन तस्कर ने पुलिस पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि तस्कर राजधानी दिल्ली से हेरोइन लेकर आया था।
टाउन थाना प्रभारी दिनेश सारण द्वारा बताया जाता है कि टाउन थाने के एसआई शालू बिश्नोई की अगुआई में टाउन पुलिस ने गश्त के चलते कार्रवाई करके 100 ग्राम हेरोइन समेत एक व्यक्ति को हिरास्त में लिया है।
पुलिस अधिकारी जैसे ही घग्घर नदी पटडा रोही चौंक जवालसिंह वाला पहुंची तो कोई अज्ञात व्यक्ति घूमता नजर आ रहा था। पुलिस ने उस अनंजान व्यक्ति को रोक कर तालाशी करी तो उसके पास से 100 ग्राम हेरोइन पुलिस को प्राप्त हुई। नगर पुलिस अधिकारी हेरोइन समेत आरोपी को हिरास्त में लेकर घसीअ लाई।
पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान जयंत गोदारा पुत्र जयदेव गोदारा और निवासी जाखडावाली हाल वार्ड 24 गली नम्बर 17 हनुमानगढ़ नगर के रूप में की गई है।
थाना संचालक दिनेश सारण के अनुसार शुरूआती पूछताछ के चलते आरोपी जयंत गोदारा ने हेरोइन दिल्ली से लाने का जुरम स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने हिरोइन तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज करके इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।