प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारण होता है. पीएम मोदी के इस मासिक रेडियो कार्यक्रम के अब तक 99 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं. मन की बात के 100वें एपिसोड का प्रसारण इसी महीने होना है जिसे भव्य रूप देने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अभी से ही तैयारियां शुरु कर दी है.
इसके लेकर बीजेपी की तरफ से मेगा प्लान तैयार किया है. जिसमें एक लाख से अधिक बूथों पर इसका लाइव प्रसारण सुनाने की योजना बनाई गई है. बीजेपी चाहती है कि दुनिया भर में इस बार के ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड का प्रसारण किया जाए. बीजेपी नेताओं का मानना है कि पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दुनिया भर में है. इस कारण इसे दुनिया भर में प्रसारित किया जाए. जिन्हें पद्म भूषण और पद्म श्री से सम्मानित किया गया है उन्हें भी 30 अप्रैल को इस मौके पर जोड़ने की योजना है.
अग्निपथ योजना पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुहर, कहा अग्निपथ योजना मनमानी नहीं..
‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड के मौके पर बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और वरिष्ठ नेता भी साथ रहेंगे. हर लोकसभा क्षेत्र में 100 जगहों पर 100 लोग मन की बात सुनेंगे. पद्म भूषण और पद्म श्री से सम्मानित उन लोगों को भी इस मौके पर सम्मानित किया जाएगा, जिनका उल्लेख पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में किया है. वहीं उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो शो ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड का प्रसारण मदरसों और अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में भी किया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी भाजपा ने अपने अल्पसंख्यक निकाय के कार्यकर्ताओं को दिया है.