होम / Corona Update: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,840 नए मामले सामने आए, 43 लोगों की मौत

Corona Update: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,840 नए मामले सामने आए, 43 लोगों की मौत

• LAST UPDATED : July 9, 2022

Corona Update:

कोरोना के मामले देश में लगातार कई दिनों से दूबारा रफ्तार पकड़ रहें हैं। कोरोना के एक्टिव मामले 1.25 लाख से ज्यादा हो गए हैं। देश में एक बार फिर लगातार कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 18840 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 43 लोगों की मौत हुई है। शुक्रवार को देश में कोरोना के 18815 मामले दर्ज किए गए थे।

पिछले 24 घटें में 18840 नए मामले

आज सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार पिछले 24 घटें में देश में कोरोना के 18840 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 43 लोगों की मौत हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में देशभर में 16104 लोग ठीक हुए हैं। देश में कोरोना के 102528 एक्टिव केस बढ़कर हो गए हैं।

कुल संख्या बढ़कर 4,36,04,394

देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,36,04,394 हो गई है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,25,386 तक पहुंची। कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,29,53,980 हो गई है। मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत देश में अब तक 198.65 करोड़ कोरोना रोधी टीके खुराकें दी जा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा; 3 महिलाओं समेत 15 की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox