इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
शुक्रवार शाम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन (Mundka Metro Station) के पिलर नंबर 544 के पास मौजूद एक इमारत में लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। हादसे में करीब 27 लोगों की जलकर मौत हो गई है। 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। चीफ फायर ऑफिस अतुल गर्ग (Atul Garg) ने कहा है कि “रेस्क्यू का काम लगभग पूरा हो चुका है। रेस्क्यू करने के लिए हमने 100 कर्मचारियों की एक टीम लगाई है।
फायर डिपार्टमेंट की टीम बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर सर्च अभियान चला रही है। अब भी बिल्डिंग में 30 से 40 लोगों के फंसे होने की आशंका है। दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।” एनडीआरएफ की आरआरसी द्वारका से टीम मौके पर पहुंच चुकी है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है। इसके बाद उन्होंने कहा कि “आग बहुत भयानक है। पूरी बिल्डिंग जल कर रख हो चुकी है। 27 लोगों कि मौत हो चुकी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लाहपरवाही की वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ है। कल सुबह तक सही आंकड़े सामने आ पाएंगे।”
कंपनी के मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल को हिरासत में ले लिया गया है। आग में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) की ओर से 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे, जबकि घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
दिल्ली फायर ब्रिगेड सेवा के उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील चौधरी ने बताया है कि “कुछ लोग जान बचाने के लिए इमारत से कूद गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।” एक फायर कर्मचारी ने से बताया कि हमने तकरीबन 300-350 लोगों को बाहर निकाला है।
शुक्रवार को करीब 4:40 पर लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बिल्डिंग से लगातार शवों को निकालने का सिलसिला जारी है। पुलिस ने खिड़कियां तोड़कर बिल्डिंग के अंदर फंसे लोगों को बचाया है। इलाका कंजस्टेड होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है।
तीन मंजिला इस बिल्डिंग में दो मंजिलों की सर्चिंग पूरी हो चुकीं है। तीसरी मंजिल की सर्चिंग जारी है। दिल्ली के फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया है कि “अब तक 19 शव निकाल लिए गए हैं। इमारत में काफी सामान होने के कारण आग बुझाने में काफी परेशानी आ रही है। 30-40 लोग अभी भी इमारत के अंदर होने की जानकारी है। बिल्डिंग में कई कंपनियों के ऑफिस थे। यहां से करीब 150 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। बिल्डिंग में फंसे हुए 9 घायलों को संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर 100 लोगों को तैनात किया गया है।”
ये भी पढ़े : दिल्ली में कटे चालान से फ्री होने का बड़ा मौका, आज ही घर बैठे करें ऐसे ऑनलाइन अप्लाई
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…