इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
कोरोना की ताजी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को कोरोना के 3340 नए मामले देखने को मिले है। ये बीते दिनों के 47 दिनों मे सवार्धिक मामले है। इससे पहले पिछले महीने की बात करें तो पिछले महने की 11 तारीख को कोरोना के 3614 केस सामने आए थे। पिछले 24 घंटे में 18 कोविड मरीजों की मौत भी हो चुकी है वहीं 2643 पेसेंट पुरी तरह से ठीक होकर अपने घर भी लौटे है। अभी भारत में कोरोना के एक्टिव मामले 15,669 हो गए हैं। ये सभी आंकड़े …. द्वारा जारी किए हैं।
इंडिया के के औषधि महानियंत्रक (Drug Controller General of India) DCGI ने छोटे आयु के वर्ग के बच्चों को जिसमें 6 से 12 साल के बच्चे शामिल है उन्हें बायोटेक की कोवैक्सिन (Biotech) लगाने की इजाजत दे दी गई है। इसके अलावा यह भी कहा है की जिन बच्चों की आयु 12 वर्ष से अधिक है उन्हें जायडस कैडिला की जायकोव डी (Zydus Cadila’s Jayakov D) वैक्सीन को लगाने के आदेश दिये गए है।
Read More : स्वास्थ्य विभाग को मिलेंगी 50 हजार एंटीजन किट
Also Read : दिल्ली में लगातार गर्मी का प्रकोप जारी : कुछ इलाकों में अधिक गर्मी जानिए क्यों ?