होम / 7th Pay Commission: कर्मचारियों को जल्द मिलेगा 18 महीने का DA एरियर, जानिए बड़ा अपडेट

7th Pay Commission: कर्मचारियों को जल्द मिलेगा 18 महीने का DA एरियर, जानिए बड़ा अपडेट

• LAST UPDATED : July 19, 2022

7th Pay Commission:

केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द खुशखबरी मिलने वाली है। दरअसल, AICPI के जारी आंकड़ो के बाद यह तय है कि जल्द ही सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में 40 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है। उम्मीद है कि 3 अगस्त को होने वाली कैबिनेट की बैठक में सरकार इसका ऐलान कर सकती है। दरअसल, एआईसीपीआई के अब तक के आंकड़े के अनुसार 5% से 6% डीए बढ़ोतरी होना तय है।

आ सकते हैं कई अपडेट

बैठक में इसके अलावा भी कर्मचारियों की सैलरी को लेकर अपडेट्स आ सकते हैं। वहीं इस बैठक में फिटमेंट फैक्टर  बढ़ने की संभावना के साथ ही 18 महीने के डीए एरियर पर भी फैसला आ सकता है। जानकारी हो कि जनवरी 2020, जून 2020, जनवरी 2021 के महंगाई भत्ते को कोरोना के चलते फ्रीज रखा गया था। जिसके बाद साल 2021 में 14 जुलाई को कैबिनेट बैठक की गई थी, जिसमें 7th pay commission के तहत महंगाई भत्ते को एक साथ 11 फीसदी बढ़ाया गया था, जिसे 1 जुलाई 2021 से लागू किया गया है। हालांकि उस दौरान की अवधी का यानी 18 महीने का डीए एरियर अब भी लटका है।

क‍ितनी बढ़ेगी सैलरी?

जानकारी के मुताबिक 3 अगस्त को कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ता के बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है। अगर सरकार डीए में 6% की बढ़ोत्तरी करती है, तो केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 34% से 38% हो जाएगा। तो अगर अभी किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी अगर 18,000 रुपये है, तो 34 फीसदी के हिसाब से उसका महंगाई भत्ता 6,120 रुपये बनता है। अगर ये 38 फीसदी होता है तो कर्मचारी को 6,840 रुपये का महंगाई भत्ता मिलेगा। इस तरह से उन्हें सालाना सैलरी 8,640 रुपये ज्यादा मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: मार्गरेट अल्वा ने भरा चुनाव में नामांकन, राहुल गांधी समेत कई नेता रहे मौजूद

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox