85th Plenary Session of Congress( इंडिया न्यूज): कांग्रेस पार्टी 24 से 26 फरवरी को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपना 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन करने जा रही है। इस अधिवेशन में कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, प्रेसिडेंट ऑफ कांग्रेस कमेटी(पीसीसी) सहित कई गणमान्य नेता व वरिष्ठ नेता शामिल होगें। इस वर्ष का अधिवेशन कई मायनों में खास है। पहला, नए कांग्रेस अध्यक्ष के लिए पहला अधिवेशन होगा। दूसरा, यह पहली बार है जब इसकी अध्यता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे।
तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण, 2024 का आम चुनाव में अब काफी कम दिन बचे हैं, इसलिए संभावना जताई जा रही है कि इस अधिवेशन के मुख्य बिंदुओं में से यह एक होगी। इससे अलावा इस अधिवेशन में सबकी निगाहें नई कांग्रेस वर्किंग कमेटी के गठन में कौन से नेताओं के जगह मिलेगी इस पर टिकी होगी। अधिवेशन के बारे में प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी देते हुए पार्टी के जनरल सेक्रेटरी के सी वेणुगोपाल ने कहा है कि 24 फरवरी से रायपुर में हमारा अधिवेशन शुरू होने वाला है। इस प्लेनरी सेशन में देश के सभी विषयों पर बात होगी, जिसमें 15 हजार डेलीगेट बुलाए गए हैं।
वेणुगोपाल ने आगे कहा कि इस अधिवेशन में सभी राज्यों के कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। रायपुर चिंतन शिविर सुबह नौ बजे स्टीयरिंग कमेटी से शुरू होगा। वहीं, 25 की सुबह साढ़े नौ बजे से एजेंडा फाइनल होगा। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि “भारत जोड़ो यात्रा” ने सही दिशा दी है और हमने जनता के मुद्दों को उठाया है। राहुल गांधी ने सिद्ध कर दिया कि जनता इस सरकार के खिलाफ है।