होम / SSC Scam: अर्पिता मुखर्जी के दूसरे ठिकाने पर टॉयलेट में बंद मिला नोटों का ढेर, 28.90 करोड़ कैश, 5 किलो सोना बरामद

SSC Scam: अर्पिता मुखर्जी के दूसरे ठिकाने पर टॉयलेट में बंद मिला नोटों का ढेर, 28.90 करोड़ कैश, 5 किलो सोना बरामद

• LAST UPDATED : July 28, 2022

SSC Scam:

पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच में जुटी ईडी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के दूसरे फ्लैट पर छापा मारा। जिसमें ईडी ने 28.90 करोड़ रुपए कैश और 5 किलो सोना बरामद किया। इस रकम की गिनती के लिए ईडी अधिकारियों को 10 घंटे लगे, इसके लिए तीन नोट गिनने की मशीनें भी मंगाई गई थीं। हैरानी वाली बात तो ये है कि अर्पिता ने ये कैश अपने फ्लैट के टॉयलेट में छिपा रखा था।

नोट गिनती के लिए मंगाई 5 मशीनें

मिली हुई जानकारी के अनुसार मुखर्जी ने ही ईडी को कोलकाता के पास अपनी संपत्ति की जानकारी दी है। ईडी को अर्पिता के एक और फ्लैट से कैश का पहाड़ मिला, जिसके बाद ED के अफसरों ने बैंक के अधिकारियों को फ्लैट पर बुलाया। कैश इतना ज्यादा था उन्हें गिनने के लिए पांच मशीने मंगाई गईं।

अर्पिता के 2 ठिकानों पर छापेमारी

ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया इलाके में दो फ्लैट पर छापेमारी की। एक फ्लैट से करोड़ों रुपये का कैश और 2 करोड़ के गहने मिले। फ्लैट की तलाशी करते वक्त कई अहम दस्तावेज भी बरामद हुए। बरामद किए गए कैश को सरकारी खजाने तक पहुंचाने के लिए कई बक्से मंगाए और एक एक ट्रक से लाया गया था।

1000 करोड़ से ज्यादा का घोटाला

इस घोटाले के सामने आने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी होने की वजह से ममता को कटघरे ला खड़ा होना पड़ रहा है। बीजेपी नेता दिलीप घोष ने दावा किया है कि शिक्षक घोटाला 40-50 करोड़ का नहीं बल्कि 1000 करोड़ से भी ज्यादा का है। इस घोटाले के खिलाफ बंगाल बीजेपी दोपहर 1 बजे कॉलेज स्क्वॉयर के धर्मतल्ला तक मार्च करेगी। आज रैली निकालेगी।

ये भी पढ़ें: चेहरे कि झुर्रियों से मिलेगी मुक्ती, गर्म पानी है बेहद कारगर, जानिए इसके अन्य बेहतरीन लाभ

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox