AAP gets national party status: भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता प्राप्त हो गई है। वहीं शरद पवार की एनसीपी और ममता बनर्जी की टीएमसी का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा चुनाव आयोग ने वापस ले लिया है। क्योंकि दोनों पार्टियां राष्ट्रीय पार्टी होने के लिए तय मानकों को पूरा नहीं कर सके।
वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को नागालैंड में व टिपरा मोथा पार्टी को त्रिपुरा में एक राज्य पार्टी के रूप में मान्यता मिली है।
“इतने कम समय में राष्ट्रीय पार्टी? ये किसी चमत्कार से कम नहीं। सबको बहुत बहुत बधाई देश के करोड़ों लोगों ने हमें यहाँ तक पहुँचाया। लोगों को हमसे बहुत उम्मीद है। आज लोगों ने हमें ये बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी दी है हे प्रभु, हमें आशीर्वाद दो कि हम ये ज़िम्मेदारी अच्छे से पूरी करें।”
निर्वाचन आयोग ने किसी राजनीतिक दल को नेशनल पार्टी का दर्जा देने के लिए नियम बनाए हैं। जिसे पूरा करने पर कोई दल नेशनल पार्टी बनने के योग्य हो जाता है। हालांकि नियम का उल्लंघन या पालन न करने पर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस लिया भी जा सकता है। यह हैं राष्ट्रीय दल बनने की शर्तें-