होम / “आप” को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, एनसीपी और टीएमसी का दर्जा वापस

“आप” को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, एनसीपी और टीएमसी का दर्जा वापस

• LAST UPDATED : April 10, 2023

AAP gets national party status: भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता प्राप्त हो गई है। वहीं शरद पवार की एनसीपी और ममता बनर्जी की टीएमसी का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा चुनाव आयोग ने वापस ले लिया है। क्योंकि दोनों पार्टियां राष्ट्रीय पार्टी होने के लिए तय मानकों को पूरा नहीं कर सके।

वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को नागालैंड में व टिपरा मोथा पार्टी को त्रिपुरा में एक राज्य पार्टी के रूप में मान्यता मिली है।

आप के संयोजक व दिल्ली सीएम ने ट्वीट कर जताई खुशी

“इतने कम समय में राष्ट्रीय पार्टी? ये किसी चमत्कार से कम नहीं। सबको बहुत बहुत बधाई देश के करोड़ों लोगों ने हमें यहाँ तक पहुँचाया। लोगों को हमसे बहुत उम्मीद है। आज लोगों ने हमें ये बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी दी है हे प्रभु, हमें आशीर्वाद दो कि हम ये ज़िम्मेदारी अच्छे से पूरी करें।”

नेशनल पार्टी बनने के लिए क्या शर्त हैं?

निर्वाचन आयोग ने किसी राजनीतिक दल को नेशनल पार्टी का दर्जा देने के लिए नियम बनाए हैं। जिसे पूरा करने पर कोई दल नेशनल पार्टी बनने के योग्य हो जाता है। हालांकि नियम का उल्लंघन या पालन न करने पर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस लिया भी जा सकता है। यह हैं राष्ट्रीय दल बनने की शर्तें-

  • आयोग का नियम कहता है कि किसी राजनीतिक दल को नेशनल पार्टी बनने के लिए उसे कम से कम चार राज्यों में पहचान मिलनी चाहिए।
  • उस पार्टी को कम से कम 4 राज्यों में हुए लोकसभा चुनाव में कम से कम 6 फीसदी वोट मिलना जरूरी है।
  • अगर पार्टी का वोटिंग शेयर 3 फीसदी से कम है तो उसे उसके तीन सीटें होनी जरूरी है।

अब तक देश में 6 राष्ट्रीय पार्टी

  • भारतीय जनता पार्टी( बीजेपी)
  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस(आईएनसी)
  • नेशनल पीपुल्स पार्टी(एनपीपी)
  • बहुजन समाज पार्टी( बसपा)
  • आम आदमी पार्टी( आप)

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox