Aero India 2023: बेंगलुरु एयरो इंडिया शो(Aero India 2023) पूरी तरह से तैयार हो चुका है, जिसका शुभारंभ सोमवार को पीएम मोदी के द्वारा किया जाना है। पांच दिवसीय इस एयर शो के दौरान स्वदेशी एयरक्राफ्ट के साथ कई वैश्विक एयरक्राफ्ट भी अपना दिखाएंगे, जिसमें राफेल, तेजस, सुखोई के साथ कई अन्य आधुनिक हवाई उत्पाद शामिल होंगे। एशिया के सबसे बड़े इस एयर शो का समापन 17 फरवरी को होगा। शुभारंभ से एक दिन पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बेंगलुरु पहुंच चुकें हैं। उन्होंने आज मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने एयरो इंडिया 2023 को एक बड़े आयोजन के रूप में देखा था, लेकिन इसने और भी भव्य आयोजन का रूप ले लिया है। लगभग 100 मित्र देशों और 800 प्रदर्शकों के प्रतिभागियों के साथ, यह एयरो शो अब तक का सबसे बड़ा है एयर शो होगा।
रक्षा मंत्री ने इससे उद्देश्य का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य एक जीवंत और विश्व स्तरीय घरेलू रक्षा उद्योग बनाना है ताकि हम रक्षा के साथ-साथ राष्ट्र के समग्र विकास में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। यह आयोजन इस रास्ते पर आगे बढ़ने में भी मदद करेगा साथी ही एयरो इंडिया शो में ‘विंग्स ऑफ द फ्यूचर’ की थीम वाला इंडिया पवेलियन होगा जो दुनिया को नए भारत की संभावनाओं, अवसरों और संभावनाओं से परिचित कराएगा।