पाकिस्तान (Pakistan) जिस तरह कंगाली के दरवाजे पर खड़ा है, उसकी सुरक्षा व्यवस्था भी वैसी ही नजर आ रही है. सोचिए पाकिस्तान में प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर भी संदेह है. पाकिस्तानी पीएम के घर में की घुस जाता है और सुरक्षा बल देखते रह जाते है.
आपको बतचा दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की सुरक्षा पोल उस समय खुल गयी जब एक दुसरे मुल्क का शख्स उवके सरकारी आवास में आ गया और सुरक्षा में तैनात जवानों को भनक भी नहीं लगी. हालांकि जब सुरक्षाबलों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उसे इस्लामाबाद पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग को सौंप दिया गया. जिसके बाद उस शख्स को किसी अज्ञात जगह पर ले जाया गया.
दिल्ली के उपराज्यपाल का केजरीवाल पर हमला कहा, कुछ लोग IIT करने के बाद भी अशिक्षित..
द न्यूज इंटरनेशनल अखबार के मुताबिक, पीएम आवास में जो सुरक्षाकर्मी तैनैत थे उन्हें भनक भी नहीं लगा कि अफगानी शख्स किधर से पीएम को आवास में दाखिल हो गया. अधिकारी ने पूछताछ के आधार पर बताया कि उस व्यक्ति ने आफगानिस्तान का निवासी होने का दावा किया. सुरक्षा एजेंसिय़ा उस शख्स से पूछताछ के साथ सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में जुटी हुई है.
दिल्ली के उपराज्यपाल का केजरीवाल पर हमला कहा, कुछ लोग IIT करने के बाद भी अशिक्षित..
पाकिस्तान मूल के एक पत्रकार ने इस घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज शेयर किया. आपको बता दें, कि पाक पीएम ने शुक्रवार को एक एक बैठक बुलाई थी. जिसमें आतंकवाद को व्यापक पैमाने पर खत्म करने का फैसला किया. बैठक में आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस आपनाने की बात कही गई.