India News(इंडिया न्यूज़), Javeria Khanam: पाकिस्तान से सीमा हैदर के भारत आने के बाद एक और युवती बाघा अटारी बॉर्डर को पार कर अपने प्रेमी समीर खान से शादी करने भारत पहुंची। सामने आई जानकारी के अनुसार, युवती भारत में 45 दिन का वीजा लेकर आई है।
बता दें, कराची की रहने वाली जावेरिया खानम का अटारी सीमा पर उनके मंगेतर समीर खान और उनके परिवार के सदस्य द्वारा ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया। वहीँ,इस मामले में भारतीय युवक समीर खान का कहना है कि उन्होंने सबसे पहले जवेरिया को अपनी मां की कि फोन में एक तस्वीर में देखा था। उन्होंने इस समय उनसे शादी करने का फैसला किया था।
वहीँ, इस जोड़ी ने मिडिया से हुई बातचीत में बताया कि वह अगले महीने यानी नए साल जनवरी 2024 में शादी करने वाले हैं। खानम का कहना है कि ‘मुझे 45 दिनों का वीजा दिया गया है। यहां आकर मैं बहुत खुश हूं। यहां पहुंचते ही, मुझे काफी प्यार मिला।’
also read : पाकिस्तान में मारा गया भारत का एक और दुश्मन, उधमपुर हमले का था मास्टरमाइंड