Friday, July 5, 2024
Homeनेशनलराज्यसभा से निलंबन के बाद आप सांसद राघव चड्ढा ने बदला ट्विटर...

India News (इंडिया न्यूज़) : दिल्ली सेवा विधेयक को लेकर पांच सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में आप सांसद राघव चड्ढा को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, शनिवार यानी आज राघव चड्ढा ने विरोध जताने के लिए अपने ट्विटर (अब एक्स) बायो को बदलते हुए निलंबित राज्यसभा सांसद कर लिया है। बता दें,विशेषाधिकारी समिति की रिपोर्ट आने तक राघव चड्ढा राज्यसभा से निलंबित रहेंगे।

निलंबन पर राघव ने कही यह बात

बता दें, इससे पहले निलंबन पर राघव चड्ढा ने ट्वीट कर लिखा था कि मैं सस्पेंड सांसद राघव चड्ढा। संसद में मेरा क्या अपराध है। मैंने संसद में खड़े होकर दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के सबसे बड़े नेताओं से सवाल पूछा था। दिल्ली सेवा बिल पर भाजपा के सबसे बड़े नेताओं से न्याय की मांग करी थी। भाजपा को संसद में आईना दिखाया था। इसी हफ्ते मुझे विशेषाधिकार समिति से दो नोटिस मिले थे। कोई रिकॉर्ड नहीं है। इसी सत्र में आप के तीन सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है। संजय सिंह, सुशील रिंकू और मुझे। अब में विशेषाधिकार समिति के सामने अपनी बात रखूंगा।

also read ; वेस्टइंडीज के खिलाफ पुराने लय में नजर आए सूर्यकुमार यादव, 44 गेंद में 83 रन की खेली धुआंधार पारी

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular