इंडिया न्यूज़, Delhi News : भारतीय सेना में अग्निपथ की नई भर्ती योजना को लेकर पूरे देशभर में विरोध का प्रदर्शन जारी है। केंद्र सरकार की इस योजना का विरोध सबसे ज्यादा बिहार में देखा गया है। इसी विरोध के चलते कई संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान भी कर दिया है। भारत बंद के दौरान दिल्ली पुलिस ने सूचना दी है कि राजधानी की तरफ अग्निपथ सेना भर्ती के विरोध की आड़ में बड़ी संख्या में ट्रैक्टर रैली करने को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली के सभी बॉर्डर को सील हो सकते है।
इस विरोध के चलते शहर में 11 क्राइम ब्रांच और खुफिया विभाग को हाई अलर्ट कर दिया गया है। क्राइम ब्रांच की टीमें शहर के अलग-अलग शहरों में सादी वर्दी में तैनात किये गए है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह बताते है कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा पहले से लगाए गए पुलिस नाकों के अलावा 11 नए नाके भी लगाए गए है।
भारत बंद के चलते गुड़गांव पुलिस ने शनिवार रात को ही चेंकिग का अभियान जारी कर दिया है। 250 जगह पर नाकेबंदी करके सभी वाहनों की अच्छे से जांच की जा रही है। गाड़ी के कागज न होने पर 13 वाहनों को भी जब्त किया गया। सुबह 4 बजे तक चेकिंग अभियान चला।