होम / Air Pollution: प्रदूषण के मामले में इस शहर ने दिल्ली को छोड़ा पीछा, जानें कौन शहर है सबसे आगे

Air Pollution: प्रदूषण के मामले में इस शहर ने दिल्ली को छोड़ा पीछा, जानें कौन शहर है सबसे आगे

• LAST UPDATED : November 8, 2022
Air Pollution:

Air Pollution: वर्तमान समय में अगर आप प्रदूषण का नाम सुनते है तो आपके जेहन में सबसे पहले दिल्ली का नाम आता है। लेकिन आप ये जानकर चौंक जाएंगे कि देश का सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली नहीं है, ये बात हम नहीं ब्लकि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) बता रही है। आइए आपको बता दें कि देश के सबसे प्रदूषित शहर कौन से हैं।

इस राज्य की हवा सबसे जहरीली

दरअसल, CPCB ने सोमवार को देश के 163 अलग-अलग शहरों के प्रदूषण स्तर को चेक किया है। जिसमें कटिहार की हवा दिल्ली से भी ज्यादा जहरीली निकली। आपको बता दें कि वायु प्रदूषण के मामलो में कटिहार नंवर वन पर है। वहीं दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक दूसरे नंबर पर है। 163 शहरों की AQI लिस्ट से ये पता चलता है कि सिर्फ दिल्ली एनसीआर ही नहीं बाकी शहरों का भी हाल बेहाल है।

क्या हैं बाकियों का हाल? 

वहीं कटिहार और दिल्ली के बाद बिहार के बेगूसराय में AQI 339, हरियाणा के फरीदाबाद में 338, बल्लभगढ़ का 334 रहा। इतना ही नहीं बिहार के सिवान का AQI 331, सोनीपत में 324, ग्वालियर में 312 और गुरुग्राम में AQI 305 दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: नोएडा में 14 किलो गांजा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox