Air Vistara Flight: राजधानी दिल्ली से भुवनेश्वर की ओर जा रहा विस्तारा (Vistara) एयरलाइन के एक विमान में सोमवार (9 जनवरी) शाम तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद विमान को दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित कर दिया गया। बता दें कि विमान के उड़ान भरने के करीब 10 मिनट बाद पायलट को तकनीकी खामी का पता चला, जिसके बाद ATC की अनुमति से इसे दिल्ली वापस बुला लिया गया।
इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान विमान में 140 यात्री सवार थे, जिन्हें पूरी तरह से सुरक्षित उतार लिया गया। एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विमान का हाइड्रोलिक सिस्टम खराब हो गया था, जिस कारण पायलट ने इसे दिल्ली लौटाने का फैसला किया।
बता दें कि IGI के रनवे पर विमान की लैंडिंग सोमवार शाम करीब 08:19 मिनट पर हुई थी। सूत्रों का कहना है कि विमान का ग्रीन हाइड्रोलिक सिस्टम खराब होने के कारण विमान एयर टर्न बैक में फंस गया। जिसके बाद पायलट ने ATC को इसकी सूचना दी, और एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग घोषित कर दी गई।
ये भी पढ़े: रणबीर-आलिया का क्वालिटी टाइम स्पेंड, फुटबॉल मैच देखने पहुंचा कपल