Alcohol Smuggling:
बिहार में शराबबंदी के बावजूद यहां पर शराब की तस्करी की खबरे आए दिन आती रहती है। वहीं ताजा मामले में मंगलवार को पुलिस ने कैमूर के मोहनिया जिले से अभियान के तहत चार हजार लीटर से ज्यादा शराब जब्त की है। वहीं उत्पाद अधीक्षक के मुताबिक मामले में तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल, उत्पाद अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहनिया चेक पोस्ट पर डीसीएम ट्रक से 295 कार्टून में करीब 25 लाख रुपये की 3,969 लीटर शराब जब्त की गई है। ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि वो ट्रक को यूपी की तरफ से लेकर असम के गुवाहाटी जा रहा था। पुलिस ने मामले में ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है।
वहीं, इसके अलावा पुलिस ने नगर निगम का बोर्ड लगी इनोवा कार से 118 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये है। चालक ने पूछताछ में बताया कि वो यह शराब दिल्ली से पटना लेकर जा रहा था।
ये भी पढ़ें: बेटी अंतरा ने बताया पापा का हेल्थ अपडेट, कहा- अब उनकी हालत स्थिर