Sunday, July 7, 2024
Homeनेशनल'गांधी परिवार का सारा घमंड चकनाचूर हो गया'- बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा

जब ट्रायल कोर्ट ने फैसला सुनाया तो राहुल गांधी और उनके आगे पीछे घुमने वाले लोगों को लगा कि कोर्ट से कोई गलती हुई है. माहौल बनाने की कोशिश की गई की कोर्ट और पुरा सिस्टम एकतरफा काम कर रहा है. राहुल गांधी को फंसाने की कोशिश की जा रही है.

India News: ‘मोदी सरनेम’ मामले में सुरत कोर्ट से राहुल गांधी को झटका लगने के बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि गांधी परिवार का सारा घमंड चकनाचूर हो गया. पात्रा ने आगे कहा कि ‘गांधी परिवार को हमेशा से ऐसा लगता है कि उनके लिए अलग कानून होना चाहिए. राहुल को इस बात का घमंड था कि वह गांधी परिवार के बेटे हैं लेकिन सूरत की कोर्ट ने भी साबित कर दिया कि कोर्ट सबके लिए बराबर है. राहुल के पास अभी भी मौका है उन्हें ओबीसी समुदाय से हाथ जोड़कर माफी मांगनी चाहिए. उन्हें कोर्ट से माफी मांगने में शर्म क्यों आ रही है.’

यह गांधी परिवार के मुंह पर जोरदार तमाचा है-

इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि ‘ऐसे क्यों कहते हैं कि उनकी डिक्शनरी में सॉरी शब्द नहीं है. वह तो पहले भी सुप्रीम कोर्ट में कान पकड़कर माफी मांग चुके हैं. कोर्ट के इस फैसले से पिछड़े वर्ग में खुशी का माहौल है. राहुल को लगा था कि वह बच के निकल जाएंगे. कोर्ट ने ऐसा नहीं होने दिया आने वाले समय के लिए राहुल गांधी पार्लियामंट से डिसक्वालिफाई ही रहेंगे. यह गांधी परिवार के मुंह पर जोरदार तमाचा है.’

राहुल गांधी के पीछे घूमने वाले लोग-

संबित पात्रा ने राहुल गांधी के उपर तंज कसते हुए कहा, कि जब ट्रायल कोर्ट ने फैसला सुनाया तो राहुल गांधी और उनके आगे पीछे घुमने वाले लोगों को लगा कि कोर्ट से कोई गलती हुई है. माहौल बनाने की कोशिश की गई की कोर्ट और पुरा सिस्टम एकतरफा काम कर रहा है. राहुल गांधी को फंसाने की कोशिश की जा रही है. राहुल गांधी को लगा कि क्या हो गया पिछड़े समाज को गाली दे दिया तो, मोदी सरनेम को चोर बोल दिया तो क्या हो गया…लेकिन कोर्ट ने राहुल गांधी को सबक सीखा दिया.

अक्टूबर में हो सकती है परिणीति और राघव की शादी, प्रियंका भी होंगी शामिल…

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular