Friday, July 5, 2024
HomeनेशनलAnand Sharma Resigns: कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा ने इस पद से दिया...

Anand Sharma Resigns:

हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए गठित कांग्रेस के स्टीयरिंग कमिटी से कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। आनंद शर्मा ने इस्तीफे की जानकारी देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस बारे में पत्र लिखा है। इस्तीफा पत्र लिखते हुए आनंद शर्मा ने पत्र में लिखा कि 26 अप्रैल को हिमाचल कांग्रेस के स्टीयरिंग कमिटी का प्रमुख बनाने के बावजूद आज तक उनकी भूमिका स्पष्ट नहीं की गई।

महत्वपूर्ण बैठकों का हिस्सा नहीं थे आनंद

आनंद शर्मा ने पत्र में आगे लिखा कि बीते दिनों दिल्ली और शिमला में हिमाचल चुनाव को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठकों में भी उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया। इन्हीं वजहों से हिमाचल कांग्रेस स्टीयरिंग कमिटी के प्रमुख पद से वह इस्तीफा देते है। लेकिन आनंद शर्मा ने यह साफ किया है कि वह पार्टी के चुनाव अभियान का सहयोग करते रहेंगे।

स्वाभिमान को पहुंचा ठेस

आपको बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा को 26 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश में संचालन समिति का अध्यक्ष बनाया गया था। उन्होंने अपने पत्र में सोनिया गांधी को बताया है कि महत्वपूर्ण बैठकों का हिस्सा नहीं होने से उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंची है।

ये भी पढ़ें: CBI ने लुकआउट सर्कुलर किया जारी, सिसोदिया की बढ़ी मुश्किलें

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular