Ankita Bhandari:
नई दिल्ली: शनिवार को सुबह ऋषिकेश की चिल्ला नहर से मिले अंकिता के शव को ऋषिकेश के एम्स पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चिकित्सकों के मुताबिक अंकिता के शरीर पर किसी ब्लंट ऑब्जेक्ट (बिना धार की वस्तु) से की गई चोट के निशान पाए गए हैं।
अंकिता की मौत का कारण पानी में डूबने से खून में ऑक्सीजन का स्तर कम होना बताया जा रहा है। आपको बता दें कि जब अंकिता के शव को नहर से निकाला गया तो उसकी एक आंख भी बाहर निकली हुई थी। हालांकि, इसका जिक्र पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं किया गया है।
एम्स लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को सोमवार के दिन अंकिता के शव के पोस्टमार्टम की अंतिम रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। अतिंम रिपोर्ट में ये साफ हो पाएगा की अंकिता के साथ दुष्कर्म हुआ था या नहीं।
आपको बता दें कि एम्स प्रशासन के अनुसार अंकिता के पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट पुलिस को दे दी गई है। दुसरी ओर, अंकिता हत्याकांड के विवेचना अधिकारी लक्ष्मणझूला थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोहर सिंह रावत ने दावा किया है कि उनको अब तक पोस्टमार्टम कि कोई प्राथमिक रिपोर्ट नहीं दी गई है।
एएसपी पौड़ी शेखर सुयाल का कहना है कि वह अंकिता के शव को लेकर जा रही एंबुलेंस के साथ श्रीनगर गए थे। इस वजह से उनके पास रिपोर्ट से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है। वहीं, एसएसपी पौड़ी गढ़वाल यशवंत सिंह चौहान ने कहा कि विवेचना अधिकारी को पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट दी गई होगी। उन्होंने दावा किया कि रिपोर्ट अभी तक उन्हें नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें: बीते 24 घंटों में 4 हजार से ज्यादा नए मामले, इतने लोगों की हुई मौत
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…