Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गयी है। इस रिपोर्ट में अंकिता की मौत की वजह दम घुटने और डूबने से बताई जा रही है। इसके अलावा शरीर पर चोट के कई निशान भी मिले हैं। लेकिन मौत की असली वजह अंतिम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी।
इस रिपोर्ट के आने के बाद आज अंकिता के होने वाले अंतिम संस्कार को रोक दिया गया है। पोस्टमार्टम की शुरूआती रिपोर्ट पर परिजनों ने सवाल उठाए हैं और पोस्टमार्टम दूबारा करने की बात की है। प्रशासन परिजनों को समझाने में लग हुआ है कि वह आज ही अंतिम संस्कार कर दें। अंकिता के परिवार वालों ने कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं। परिजनों ने कहा, आखिर रिजॉर्ट को क्यों तोड़ा गया? उनका कहना है कि इस रिजॉर्ट को सबूत मिटाने के लिए तोड़ा गया है।
अंकिता का शव शनिवार को चीला पॉवर हाउस के नहर से मिला था। मृतका के शव की पहचान करने के बाद उसके शरीर को पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स भेजा गया। इस मामले को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी सख्त रुख अपना रखे हैं। सीएम ने इस मामले की जांच करने के लिए एसआईटी के गठन के निर्देश दिए हुए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस मामले में जो भी अपराधी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस केस की सुनवाई की फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए की जाएगी।
ये भी पढ़ें: अंकिता के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, शरीर पर मिले चोट के निशान