India News(इंडिया न्यूज़),Jagdeep Dhankhar : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एंटी-नेशनल नैरेटिव को कोरोना वायरस करार दिया है। धनखड़ ने कहा कि हम में से कुछ सुनियोजित तरीके से या नासमझी की वजह से एंटी-नेशनल नैरेटिव को बढ़ाने में मजा लेते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए, आप इसका विरोध कीजिए। यह कोरोना वायरस की तरह है, जिसे खत्म करना होगा। मालूम हो, इस कार्यक्रम में हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी मौजूद थे।
बता दें, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने यह बयान तब दिया जब वो बीते रविवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। यहाँ धनखड़ ने कहा कि कुछ लोग देश-विरोधी बातें फैलाने में मजा लेते हैं। ऐसे में लोगों को उनका विरोध करना चाहिए क्योंकि यह कोविड वायरस की तरह है।
बता दें, उपराष्ट्रपति ने यह भी कहा कि ‘गीता का दर्शन भारतीय सभ्यता, इसकी संस्कृति का आधार है और मौजूदा समय में निष्पक्षता, पारदर्शिता, समानता और सार्वभौमिक भाईचारे के प्रति प्रतिबद्धता पर जोर देने के साथ भारत के शासन की आत्मा है।
ALSO READ : दिल्ली पुलिस की बड़ी कारवाई, डार्क वेब पर सीक्रेट जानकारी बेच रहे 4 लोगों को पकड़ा