शराब घोटाले के जद में अब अरविंद केजरीवाल भी आ गए है. अरविंद केजरीवाल पर आरोपों का सिलसिला जारी है इस बीच केजरीवाल ने एक प्रेस वर्ता के दौरान मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘मोदी जी अगर केजरीवाल बेईमान है तो दुनिया का कोई भी नेता ईमानदार नहीं’
अरविंद केजरीवाल की इस टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है. केजरीवाल के बयान को अनुराग ठाकुर ने ‘उलटा चोर कोतवाल को डांटे’ का आदर्श उदाहरण बताया है. आपको बता दें कि सीबीआई ने केजरीवाल को समन भेजकर शराब नीति मामले में रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया है.
Delhi News: ‘मोदी जी अगर केजरीवाल बेईमान है,तो दुनिया का कोई भी नेता ईमानदार नहीं’ – केजरीवाल
अनुराग थाकुर ने केजरीवाल के तरफ से किए जा रहे दावे को खारिज करते हुए एक ट्वीट किया जिसमें लिखा कि ‘आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भ्रष्ट चेहरा बेनकाब हो चुका है. उन्हें सीबीआई को बताना चाहिए कि उन्होंने और उनके सहयोगियों ने शराब घोटाले से कितना पैसा बनाया. विडंबना है कि भ्रष्ट मंत्रियों की कैबिनेट का नेतृत्व करने वाले केजरीवाल खुद को भारत में अकेला ईमानदार आदमी कह रहे हैं. उलटा चोर कोतवाल को डांटे का आदर्श उदाहरण.’