Apple CEO Tim Cook meets PM Modi: भारत यात्रा पर आए एप्पल के सीईओ टिम कुक ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। और गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए उनका धन्यवाद दिया। इस दौरान कुक ने भारत में प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक बदलाव को लेकर पीएम की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने भारत में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई।
मुलाकात के बाद ट्वीट कर कुक ने कहा, ”गर्मजोशी से स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद। भविष्य के लिए प्रौद्योगिकी द्वारा डाले जा सकने वाले सकारात्मक प्रभाव के आपके दृष्टिकोण से सहमत हैं। शिक्षा और डेवलपर्स से लेकर विनिर्माण और पर्यावरण तक, हम देश भर में विकास और निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
टिम कुक से मुलाकात करने के बाद, पीएम मोदी ने उनका आभार जताया। पीएम मोदी ने कहा, ”आपसे मिलकर परम आनंद की अनुभूति हो रही है। विभिन्न विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान करने और भारत में हो रहे तकनीक-संचालित परिवर्तनों को दिखानें में प्रसन्नता हो रही है।”
बता दें कि एप्पल के सीईओ टिम कुक एप्पल स्टोर के उद्घाटन को लेकर भारत आए हुए हैं। टिम कुक बीते दिनों मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में पहले एपल का उद्घाटन किया, जबकि दिल्ली के साकेत में गुरुवार को एप्पल स्टोर का उद्घाटन करेंगे।