Arvind Kejrival: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटकों के बाद हर किसी के मन मेंं डर बैठ गया। इसी बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने जनता से कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित हैं।
दरअसल राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में बुधवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक 6.3 की तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से 90 किमी दक्षिण पूर्व नेपाल की सीमा के पास था। राजधानी के कई इलाकों में रात लगभग 1.57 बजे लोगो ने भूकंप के झटकों को महसूस किया। दिल्ली के अलावा उत्तराखंड, हिमाचल और उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर इस भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
ये भी पढ़े: मेटा एंप्लाइज के लिए आफत, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप में आज से होगी इतने फीसदी एंप्लाइज की छंटनी