नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर एक बजे, भारत को नंबर वन देश बनाने के लिए एक बड़ा एलान करने वाले है। इस प्लान के आ जाने से देश में एक बड़ी शुरूआत होगी। सीएम केजरीवाल ने इस बात की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्र सरकार से अपील की थी कि वह दिल्ली सरकार की विशेषज्ञता का इस्तेमाल पूरे भारत में स्कूली शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए करे, ताकि भारत को दुनिया में नंबर एक देश बनाया जा सके।
आपको बता दें कि बीजेपी पार्टी ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाए है। आरोप लगाते हुए पार्टी ने कहा केजरीवाल सरकार सत्ता में आने के लिए लोगों को मुफ्त सेवाओं का ‘झांसा’ दे रही है।
अरविंद केजरीवाल ने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा था ”हम स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए केंद्र सरकार के साथ काम करने को तैयार हैं। मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि इसे मुफ्त की सौगात कहना बंद किया जाए।”
ये भी पढ़े: दिल्ली में जम्मू कश्मीर से आई एक महिला के साथ हुई लूटपाट, 30 जुलाई को हुई थी घटना