CM Kejriwal On Pulwama Attack: भारतवासियों के लिए 14 फरवरी का दिन काला दिवस है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसी दिन साल 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें देश के 40 जवान शहीद हो गए थे। हालांकि इसके जवाब में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविरों को निशाना बनाया था, जिसे सर्जिकल स्ट्राइक के नाम से जाना जाता है। इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।
पुलवामा आतंकी हमले की चौथी बरसी पर सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होनें ट्विट कर लिखा, “पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए देश के वीर जवानों की अमर शहादत को कोटि-कोटि नमन। हम सभी देशवासी अपने वीर सपूतों के सर्वोच्च बलिदान के सदैव ऋणी रहेंगे।”
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए देश के वीर जवानों की अमर शहादत को कोटि-कोटि नमन। हम सभी देशवासी अपने वीर सपूतों के सर्वोच्च बलिदान के सदैव ऋणी रहेंगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 14, 2023
ये भी पढ़ें: शहीदों के बलिदान को राहुल गांधी ने किया याद, जवानों के लिए किया ये ट्वीट