Asaduddin Owaisi: गुजरात रेलवे पीआरओ ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन द्वारा लगाए गए आरोपों बड़ा खुलासा किया है। जिसमें पीआरओ ने साफ कर दिया है कि वंदे भारत ट्रेन पर किसी तरह का कोई पथराव नहीं हुआ है। केवल मेंटेनेंस के चलते पत्थर शीशे पर उड़कर चला गया था। इससे सीसे में दरार आ गई थी। आपको बता दे एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने बीते दिन दावा किया था कि असदुद्दीन ओवैसी अहमदाबाद से सूरत वंदे भारत ट्रेन से जा रहे थे, तभी इस ट्रेन पर हमला किया गया था।
आपको बता दे वारिस पठान ने ट्वीट कर कई तस्वीरें भी शेयर की थीं। जिनमें ट्रेन का शीशा टूटा हुआ था। साथ ही ट्रेन में असदुद्दीन ओवैसी, वारिस पठान समेत अन्य लोग नजर आ रहे हैं। इस ट्वीट में पठान ने लिखा, “आज शाम जब हम असदुद्दीन ओवैसी, साबिर काबलीवाला और AIMIM की राष्ट्रीय टीम के साथ सूरत के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे थे, तब कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर ज़ोर से पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया।” हालांकि, अब रेलवे ने इन आरोपों को खारिज कर दिया।
आज शाम जब हम @asadowaisi साहब,SabirKabliwala साहब और @aimim_national की टीम अहमदाबाद से सूरत के लिए 'Vande Bharat Express' train में सफर कर रहे थे तब कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर ज़ोर से पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया!#GujaratElections2022 pic.twitter.com/ZwNO2CYrUi
— Waris Pathan (@warispathan) November 7, 2022
ये भी पढ़े: किताब पढ़ने से ज्ञान के साथ-साथ दूर होती ये बीमारियां! एक बार जरूर आजमाएं