Asaduddin Owaisi On Amit Shah: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर BJP पर निशाना साधा है। असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार, 25 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर उनके 2002 में दंगाइयों को सबक सिखाने वाले बयान पर जमकर हमला बोला है। वहीं शुक्रवार को अमित शाह ने गुजरात के नाडियाड खेड़ा में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होनें कहा कि 2002 में अशांति फैलाने वालों को सबक सिखाया गया था। जिसके बाद प्रदेश में शांति कायम हुई।
ओवैसी ने अमित शाह के इसी बयान पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “अमित शाह ने रैली के दौरान बयान दिया कि उन्होंने 2002 में गुजरात के दंगाइयों को सबक सिखाया है। मैं अमित शाह को बताना चाहता हूं कि आपने 2002 में जो सबक सिखाया था वह यह था कि बिलकिस के दुष्कर्मियों को आप मुक्त करेंगे। आपने जो सबक सिखाया वह यह था कि आप बिलकिस की तीन साल की बेटी के कातिलों को रिहा करो। तुमने हमें यह भी सिखाया कि अहसान जाफरी को मारा जा सकता है।”
ये भी पढ़ें: धुंआ-धुंआ हुआ एशिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, 36 घंटे बाद भी धधक रहीं दुकानें