वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों के संबोधित कर रहे थे. इस बीच पीएम मोदी ने अशोक गहलोत को अपना दोस्त बताया तो वही कांग्रेस पर तंज कसते हुए मोदी ने अशोक गहलोत से कहा कि ‘जो काम आजादी के तुरंत बाद होना चाहिए था, वो अब तक नहीं हो पाया लेकिन आपका मुझ पर इतना भरोसा है कि आज आपने वो काम भी मेरे सामने रखे हैं. आप का यह विश्वास है. यही मित्रता की सच्ची ताकत है और एक मित्र के नाते आप जो भरोसा रखते हैं, उसके लिए मैं आपका बहुत आभार व्यक्त करता हूं.’
इसी दौरान पीएम मोदी ने अशोक गहलोत का आभार जताते हुए कहा कि आज-कल आप राजनीतिक कलह से जुझ रहे है इसके बावजूद भी आप इस कार्यक्रम में आये इसके लिए मैं आपका धन्यवाद देता हूं. वहीं इस दौरान अशोक गहलोत कहा कि ‘रेल मंत्री जी हमारे अपने ही हैं, राजस्थान के हैं. आजादी के बाद पहली बार राजस्थान का कोई व्यक्ति रेल मंत्री बना है. मैंने देखा है कि जिस राज्य का मंत्री बनता है, वह कम से कम रेलवे में तो अपने राज्य का ध्यान रखता ही है.’
‘आपके दोनों हाथ में लड्डू’, पीएम ने अशोक गहलोत से और क्या कहा..?
अशोक गहलोत नेे पीएम मोदी के तरफ से की गई टिप्पणी पर के उपर उस समय तो कुच नहीं कहा लेकिन कार्यक्रम के बाद अशोक गहलोत ने ट्वीट कर मोदी को जवाब दिया, अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा, ‘रेलवे का महत्व कम करने का प्रयास तो आपने अपने कार्यकाल में अलग रेलवे बजट को खत्म करके किया.’
प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi के भाषण पर मेरी प्रतिक्रिया – pic.twitter.com/nb5MEvOuL4
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 12, 2023