Asia University Ranking 2022: क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 की लिस्ट को आज जारी कर दिया गया है। जिसमें भारत के 19 विश्वविद्यालय टॉप 200 की लिस्ट में शामिल हैं। आपको बता दें कि इस रैंकिंग लिस्ट में भारतीय विश्वविद्यालयों की यह अब तक की सबसे अधिक संख्या है। जहां IIT दिल्ली ने देश का दूसरा सबसे बेहतरीन संस्था का टाइटल हासिल किया है।
जब IIT की बात की जा रही है तो IIT बॉम्बे ने क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 40वें स्थान पर रह कर देश का शीर्ष विश्वविद्यालय का टाइटल हासिल किया है। वहीं इस रैंकिग लिस्ट में IIT दिल्ली 46वें स्थान पर रहा, आपको बता दें कि इस बार रैंकिंग के मामलो में IIT दिल्ली को एक पायदान का नुकसान हुआ है पिछली बार की रैंकिंग में आईआईटी दिल्ली 45वें नंबर पर था।
वहीं जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को रैंकिंग लिस्ट में टॉप 200 में से 119वां स्थान मिला है, जबकि आईआईटी गुवाहाटी 124वें और वीआईटी वेल्लोर 173वें स्थान पर है। वहीं जामिया मिलिया इस्लामिया की बात की जाए तो एशिया के टॉप 200 विश्वविद्यालयों में जामिया 188वें स्थान पर है।
दिल्ली विश्वविद्यालय की बात की जाए तो दिल्ली विश्वविद्यालय भारतीय विश्वविद्यालयों की प्रतिस्पर्धा में चौथे स्थान पर था। आपको बता दें कि डीयू ने भारतीय एवं विदेशी शिक्षण संस्थानों के साथ रिसर्च के क्षेत्र में बेहतर कार्य एवं सहयोग किया है। इसके साथ ही एकेडमिक फ्रीडम के कारण डीयू भारतीय शिक्षण संस्थानों में चौथे स्थान पर है।
ये भी पढ़ें: वायरल हुई आलिया की बेबी की तस्वीर, जानें कैसे?