Atiq Update: जम्मू-कशमीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को मापि.ा अतीक अहमद की हत्या पर अपना विरोद दर्ज करते हुए प्रतिक्रिया दी. महबूबा ने कहा कि उत्तर प्रदेश जंगलराज की ओर अग्रसर है, इसी के साथ उन्होंने कट्टर दक्षिणपंथियों पर तीखा प्रहार भी किया. आगे महबूबा ने हत्या क्यों की गई इसका वजह भी बताया.
महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करके यह कहा कि “उत्तर प्रदेश अराजकता और जंगलराज में फिसल गया है. जय श्रीराम के नारों के बीच कट्टर दक्षिणपंथियों की ओर से जघन्य हत्याओं और अराजकता का जश्न मनाया जा रहा है. सत्यपाल मलिक के पुलवामा हमले और भ्रष्टाचार के बारे में चौंकाने वाले खुलासे से ध्यान भटकाने के लिए यह एक चतुर रणनीति है”
Atiq Update: यूपी में कानून से नहीं, बंदूक के दम पर चलती है सरकार- ओवैसी
आपको बता दें कि दो दिन पहले जम्मू कश्मीर के अंतिम राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पुलवामा हमले को लेकर बीजेपी सरपकार को जिम्मेदार ठहराया था. अपने इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक ने कहा कि सीआरपीएफ ने गृह मंत्रालय से विमान मांगी थी ताकि अपने जवानों को ले जा सके. इतनी बड़ी काफिले को रास्ते से ले जाना संभंव नहीं था,
Atiq Update: यूपी में कानून से नहीं, बंदूक के दम पर चलती है सरकार- ओवैसी
लेकिन विमान देने से गृह मंत्रालय ने मना कर दिया, जिसके बाद यह घटना घटी. मलिक ने आगे कहा कि जब मैंने पीएम से इस बारे में कहा कि यह हमारे कारण हुआ है, इसके जिम्मेदार हम हैं, तब पीएम मोदी ने मुझसे कहा कि ‘तुम चुप रहो’