समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता और विधायक आजम खान के खिलाफ कानूनी शिकंजा एक बार फिर कसने लगा है। उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। समाजवादी पार्टी के समक्ष नाराजगी दिखाकर उन्होंने रामपुर लोकसभा सीट अपने पाले में की थी लेकिन, समाजवादी पार्टी को वे जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए। लोकसभा उप चुनाव के दौरान रामपुर में आजम खान ने भावनाओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश की। अपने जेल के दिनों को खूब याद किया। अब एक बार फिर पत्नी और बेटे पर शिकंजा कसता जा रहा है।
ईडी ने रामपुर में मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के निर्माण से जुड़े एक मामले में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे को 15 जुलाई से पहले अलग-अलग तारीखों में यूपी के लखनऊ में अपने क्षेत्रीय कार्यालय में तलब किया है। उन दोनों लोगों से जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण को लेकर बड़े पैमाने पर हुए फंड ट्रांसफर के साथ आजम के खिलाफ दर्ज किए गए आय से अधिक संपत्ति के मामले में गहन पूछताछ होनी है।