Bageshwar Dham : देश ही पूरी दुनिया में बहुचर्चित बागेश्वर धाम में चल रहे महायज्ञ का समापन घर वापसी से हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दावा किया है कि उन्होंने बीते 19 फरवरी को 220 हिंदुओं ने घर वापसी कराई है। बागेश्वर धाम सरकार के मुताबिक, सनातन धर्म में घर वापसी करने वाले ज्यादातर लोगों ने ईसाई धर्म अपना लिया था। कुछ लोग तो चर्च जाना शुरू कर दिए थे। 220 हिन्दुओं की घर वापसी के बाद उन्होंने यह भी कहा है कि विश्व में धर्म सिर्फ एक है और वह है सनातन धर्म। बता दें, हिन्दू धर्म में घर वापसी करने वाले सभी लोग सागर के गांवों के बताए जा रहे हैं। जिनका बागेश्वर धाम की पवित्र भूमि पर पूरे विधि-विधान से घर वापसी कराई गई है।
मालूम हो, घर वापसी के मौके पर बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने घर वापसी करने आए लोगों से पूछा कि आप पर किसी तरह का दबाव तो नहीं, क्या आप अपनी इच्छा से आए हैं? जिस पर घर वापसी करने आये सभी लोगों ने हाथ उठाकर कहा कि उन पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं है। वे हिंदू जागरण मंच की सहायता से घर वापसी कर रहे हैं। घर वापसी पर कर रहे लोगों ने जब किसी भी दबाव का इंकार किया तब महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि इनमें सभी ईसाई नहीं बने थे। कुछ लोगों ने ईसाई धर्म अपना लिया था, इनमें से कुछ चर्च भी जाने लगे थे। लेकिन, आज ये घर वापसी कर रहे हैं। बागेश्वर धाम सरकार ने घर वापसी कराते हुए बड़ा बयान दिया कि विश्व में केवल एक ही धर्म है और वह है सनातन धर्म, बाकी सब पंथ हैं।
बता दें, घर वापसी से पहले खबर है कि बागेश्वर धाम पर आयोजित महायज्ञ के दौरान 125 कन्याओं का विवाह भी कराया गया। जानकारी के अनुसार, 125 कन्याओं के विवाह में हजारों साधु-संतों ने शिरकत की। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के भी मौजूदगी भी सुर्खियां बन रही है। मालूम हो, बागेश्वर धाम में सम्पन्न हुए महायज्ञ को लेकर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा है कि ‘बागेश्वर धाम ज्ञान, भक्ति और कर्म का त्रिवेणी संगम है। बेटियों के विवाह में यहां आकर स्वयं को धन्य महसूस कर रहा हूं।
also read : http://Bike Taxi : दिल्ली में बाइक टैक्सी चलाओगे, बड़ा पछताओगे