India News: बजरंगबली का मुद्दा चुनाव में कम होने का नाम नहीं ले रहा कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी बजरंगबली को चुनाव में शामिल कर रही है. पहले कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल को बंद करने की बात कही उसके बाद बीजेपी हमलावर हो गई और बजरंगबली का मुद्दा जोर पकड़ने लगा. अब फिर अमित शाह की ओर से एक बयान से सामने आया जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘बजरंग बली तो मंदिर में ही थे, लेकिन कांग्रेस उन्हें चुनाव के मैदान में ले आई’
‘कांग्रेस ने बजरंग बली को बदनाम किया है’
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बजरंग बली वाले मुद्दे कांग्रेस को घेरा. गृह मंत्री शाह ने कहा कि बजरंग बली तो मंदिर में ही थे लेकिन कांग्रेस उन्हें चुनाव के मैदान में ले आई. अमित शाह ने कांग्रेस पर प्रभु श्रीराम को ताले में रखने और बजरंग बली को बदनाम करने का आरोप लगाया.
‘आज बजरंग बली को बदनाम कर रही कांग्रेस’
अमित शाह ने कहा, ‘मुझसे पत्रकारों ने पूछा कि कर्नाटक का चुनाव बजरंग बली पर चला गया है तो मैंने कहा कि बजरंगी बली तो अपने मंदिर में ही थे, ये कांग्रेस पार्टी बजरंग बली को चुनाव के मैदान में ले आई है। कांग्रेस पार्टी की तुष्टिकरण की नीति… जिसके कारण इन्होंने सालों तक प्रभु श्रीराम को ताले के अंदर बंद करके रखा और आज बजरंग बली को बदनाम करने पर तुले हैं।’
मुझसे पत्रकारों ने पूछा कि कर्नाटक का चुनाव बजरंग बली पर चला गया है तो मैंने कहा कि बजरंगी बली तो अपने मंदिर में ही थे, ये कांग्रेस पार्टी बजरंग बली को चुनाव के मैदान में ले आई है।
कांग्रेस पार्टी की तुष्टिकरण की नीति… जिसके कारण इन्होंने सालों तक प्रभु श्रीराम को ताले के अंदर… pic.twitter.com/aBUuJNmvug
— BJP (@BJP4India) May 7, 2023
यह भी पढ़ें- Delhi: डीयू के छात्रों से मिले राहुल, साथ में किया दोपहर का भोजन