Tuesday, July 9, 2024
HomeDelhiBeating Retreat Show: बारिश के बीच जाँबाज जवानों ने दिखाया जज्बा, विजय...

Beating Retreat Show: देश की राजधानी दिल्ली में कल से ही हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है। जिससे कई चीजें प्रभावित हुई हैं लेकिन ये हमारे जवानों के जज्बे को नहीं हरा सकी। बारिश के बीच भी दिल्ली के विजय चौक पर कल ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह का आयोजन किया गया जिससे गणतंत्र दिवस का औपचारिक समापन हो गया।

 

इस समारोह की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन से हुई इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया। वहीं सेना के तीनों अंग और दिल्ली पुलिस व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के संगीत बैंड ने ‘बीटिंग द रिट्रीट’ सेरेमनी पर 29 धुनों को बजाकर समारोह की शुभा बढ़ा दी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘बीटिंग रिट्रीट’ में ड्रोन शो का भी आयोजन हुआ था लेकिन बारिश के चलते ये नहीं हो सका। इस शो में आधुनिकतम एवं स्वदेशी तकनीक से बने 3000 से अधिक ड्रोनों को हिस्सा लेना था लेकिन बारिश के चलते ये नहीं हो सका। हालांकि, खराब मौसम और बारिश के बावजूद भी देश के जवानों ने पूरे जोश और उमंग के साथ ‘बीटिंग रिट्रीट परेड’ का आयोजन किया।

ये भी पढ़ें: रातभर हुई बारिश से बढ़ी ठंड, आज भी बूंदाबांदी के आसार

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular