Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ इन दिनों राजस्थान में है। इस दौरान राज्य में ये पदयात्रा लगभग 500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। वहीं राजस्थान में चल रही राजनीतिक सियासी जंग किसी से छुपी नहीं है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच कुर्सी को लेकर सियासी खींचतान अभी भी जारी है।
इस बीच राहुल गांधी ने पार्टी को मजबूत करने के लिए अलवर के सर्किट हाउस में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ बंद कमरे में लंबी बातचीत की। सूत्रों के मुताबिक अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच राहुल गांधी हर हाल में सुलह करवाना चाहते हैं ताकि आने वाले समय में कांग्रेस फिर से राज्य में सत्ता हासिल कर सके।
हालांकि अलवर में हुई इस बैठक के पीछे क्या वजह है इसका कुछ पता नहीं चल पाया है। जिसके चलते ये कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी गहलोत और पायलट के बीच लंबे समय से चल रही सत्ता लड़ाई खत्म करने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें: कोहरे के चलते कम हुई विजिबिलिटी, गंभीर शीत लहर की संभावना