होम / भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस कल से शुरू, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी

भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस कल से शुरू, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी

• LAST UPDATED : March 31, 2023

Bhopal-Delhi Vande Bharat Express will start from tomorrow: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी चल रहे ‘संयुक्त कमांडर सम्मेलन’ में भाग लेने के लिए शनिवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचेंगे और दिल्ली में वंदे भारत सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे।

इंदौर हादसे को लेकर पीएम का रोड शो हुआ रद्द

भारतीय जनता पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि हालांकि, गुरुवार को इंदौर मंदिर हादसे में 36 लोगों की मौत के कारण पीएम के स्वागत और धन्यवाद के लिए आयोजित होने वाला रोड शो रद्द कर दिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, पीएम यहां पहुंचेंगे और शनिवार को सुबह 10 बजे कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे और वह दोपहर 3:15 बजे रानी कमलाप्ती रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।

मध्य प्रदेश भाजपा प्रमुख विष्णु दत्त शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि इंदौर में मंदिर त्रासदी के मद्देनजर प्रधानमंत्री के सम्मान में प्रस्तावित रोड शो रद्द कर दिया गया है।

इंदौर हादसे में 36 लोगों की मौत 

गौरतलब है कि, गुरुवार को रामनवमी समारोह के दौरान एक बावड़ी( कुंआ) या बावड़ी के ऊपर बने एक मंदिर के फर्श के धंसने से 36 लोगों की मौत हो गई। हादसा पटेल नगर इलाके में स्थित बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में उस  समय हुआ जब रामनवमी के उत्सव को लेकर हवन हो रहा था।

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox