India News (इंडिया न्यूज) : नमकीन स्वादिष्ट चटपटी भुजिया का नाम लेते ही सबके मन में एक ही ख्याल आता है हल्दीराम। लेकिन उसी हल्दीराम भुजिया कंपनी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, भुजिया बनाने वाली Haldiram बिकने जा रही है। बताया जा रहा TATA कंज्यूमर प्रोडेक्ट्स के साथ इसको लेकर डील चल रही है।
सूत्रों के मुताबिक, साल 1937 में शुरु हुई नमकीन और चटपटी भुजिया और मिठाइयों की रिटेल चेन कंपनी Haldiram अपनी हिस्सेदारी बेचने वाली है। वर्षों पुरानी रिटेल चेन कंपनी हल्दीराम अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए वो कई प्राइवेट इक्विटी फर्म से बात कर रही है। हालांकि अभी किसी के साथ फाइनल बातें नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक, इसी सिलसिले में Haldiram कंपनी की टाटा समूह की एफएमसीजी कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडेक्ट्स के साथ इसे लेकर संपर्क कर रही है। बताया जा रहा है कंपनी हल्दीराम की हिस्सेदारी टाटा समूह खरीद सकती है।
रॉयटर्स की माने तो हल्दीराम और टाटा कंज्यूमर के बीच इस डील को लेकर बातचीत चल रही है। हल्दीराम की 51 प्रतिशत शेयर टाटा खरीदने के लिए कंपनी से बात कर रही है। हल्दीराम की ओर से इस हिस्सेदारी के लिए 10 बिलियन डॉलर यानी करीब 8,31,43,50,00,000 रुपये का वैल्यूएशन लगाया गया है। अब अगर हल्दीराम के साथ अगर टाटा समूह की डील पक्की हो जाती है तो टाटा रिलायंस रिटेल और आईटीसी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकती है। हालांकि हल्दीराम के इस हिस्सेदारी को खरीदने के लिए कई औऱ कंपनी लाइन में लगे हुए हैं। एक ओर टाटा जहां हल्दीराम की 51 फीसद हिस्सेदारी खरीदने के लिए डील कर रही है,वहींल हल्दीराम अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए बेन कैपिटल समेत कुछ प्राइवेट इक्विटी फर्म के साथ बातचीत कर रही है।
ALSO READ ;