Tuesday, July 9, 2024
HomeनेशनलBig breaking: सूडान से भारतीयों का पहला जत्था INS सुमेधा से जेद्दा...

विदेश मंत्री ने ट्वीट  करते हुए कहा था कि 'सूडान में चल रहे संघर्षों के बीच भारतीय नागरितो को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी चल रहा है, लगभग 500 भारतीय पोर्ट सूडान पहुंच गया है और अभी कुछ पोर्ट रास्ते में है. विदेश मंत्री ने आगे कहा कि हमारे जहाज और विमान उन्हें वापस घर लाने के लिए तैयार हैं. हम सूडान में अपने सभी भाइयों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

India News: सूडान में स्थिति दयनीय बनी हुई है. समस्त सूडान युध्द की आग में जल रहा है. सभी देश सूडान से अपने अपने नागरिकों को निकलाने की तैयारी में है. इस बीच सुडान से भारतीयों का पहला जत्था सुमेधा के लिए रवाना हो चुका है.

आपको बता दें कि एक दिन पहले ही केंद्र सरकार के तरफ से ऑपरेशन कावेरी की शुरुआत की गई थी, जिसके तहत सुडान में जारी संघर्ष के बीच भारतीय नागरिुकों को बाहर निकालने की कोशिस की जाएगी. विदेश मंत्री ने ट्वीट  करते हुए कहा था कि ‘सूडान में चल रहे संघर्षों के बीच भारतीय नागरितो को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी चल रहा है, लगभग 500 भारतीय पोर्ट सूडान पहुंच गया है और अभी कुछ पोर्ट रास्ते में है. विदेश मंत्री ने आगे कहा कि हमारे जहाज और विमान उन्हें वापस घर लाने के लिए तैयार हैं. हम सूडान में अपने सभी भाइयों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’

सूडान से भारतीय को निकालने के शुरू हुआ ऑपरेशन कावेरी, एस. जयशंकर ने दी ये जानकारी

यह एक ब्रेकिंग न्यूज है, आगे की जानकारी जल्द ही अपडेट की जाएगी. आप बने रहें इंडिया न्यूज डिजिटल के साथ

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular