पुतिन के एक पूर्व करीबी ने पुतिन के लाइफस्टाइल को लेकर एक चौंकाने वासला खुलासा किया है. जिसमें अधिकारी ने पुतिन के गुप्त रेल्वे नेटवर्क से लेकर से गुप्त ट्रेन तक का खुलासा कर दिया. यह जानकारी दुनिया के सामने आते ही खलबली मच गयी.
रूसी अफसर ने किया खुलासा
द गार्जियन में छपे रिपोर्ट के मुताबिक इस रूसी अफसर का नाम ग्लीब काराकुलोव है इस रूसी अफसर ने मास्को की संघीय सुरक्षा सेवा में कप्तान के रूप में लंबे समय तक अपनी सेवाएं दी है.
कांग्रेस के दिग्गज नेता ए.के एंटनी के बेटे अनिल एंटनी बीजेपी में शामिल
रूस के सर्वोच्च रैंकिंग अधिकारियों की सुरक्षा के लिए काम करने वाली शक्तिशाली संस्था से जुड़े इस अफसर ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति के ठिकाने को छिपाने के लिए कई खास घर, ऑफिस और एक रेलवे नेटवर्क डिजाइन किया गया था, जिसका इस्तेमाल सिर्फ पुतिन ही कर सकते थे या उनके आदेश पर किसी अन्य को इसके इस्तेमाल की अनुमति थी.
इस ट्रेन के ट्रैक नहीं किया जा सकता-
गार्जियन में इस अफसर के तरफ से लिखा हुआ है, कि पुतिन के इस ट्रेन के ट्रैक नहीं किया जा सकता है. यह गुप्त उद्देश्यों की पूर्ति के लिए बनाया गया है. इससे पहले भी रिर्पोट आई थी जिसमें कहा गया था, कि पुतिन जिस ट्रेन से यात्रा करते है उस ट्रेन को साधारण दिखाने के लिए ग्रे और लाल रंग से रंगा हुआ है. लेकिन इसके छत में एक विशेष यंत्र लगा हुआ है.
जयराम रमेश ने सिंधिया परिवार को बताया गद्दार, तो सिंधिया ने ऐसा किया ट्वीट
पुतिन सुरक्षा घेरे में ही रहना पसंद करते है-
रूसी अधिकारी ने और भी खुलासा करते हए कहा कि पुतिन अपने सुरक्षा घेरे में ही रहना पसंद करते है. वे इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते तथा इंटरनेट विशेषज्ञों को भी अपने साथ नहीं ले जाते है. रूस-यूक्रेन युध्द के बाद काराकुलोव पाला बदलने वाले पहले ऐसे अधिकारी है जो पुतिन को इतने करीब से जानते है, काराकुलोव पुतिन के साथ विदेश यात्रा भी किए है तथा कई बार पुतिन के सुरक्षा का भी जिम्मा संभाल चुके है.