Big Breaking: बासपा के पूर्व विधायक और माफिया अतीक को लेकर पुलिस के तरफ से अक एक और दावा किया है, जिसको सुनने का बाद आप चौंक जाएंगे. अतीक को लेकर पुलिस की तरफ से रिमांड कॉपी में इस बात का दावा किया है कि अतीक कके संबंध आईएसआई और लश्कर ए तैयबा आतंकी संगठन से है.
पुलिस की तरफ से रिमांड कॉपी में इस बात का दावा किया गया है. रिमांड कॉपी में लिखा गया है कि ‘अतीक ने कबूल किया कि इसके संबंध ISI एजेंट और लश्कर से हैं जो ड्रोन से हिंदुस्तान में हथियार भेजता है. अशरफ ने कबूल किया कि वो पंजाब में उन लोकेशन की पहचान करवा सकता है जहां से इसने अतीक के साथ जाकर हथियार खरीदे थे. ये हथियार पंजाब बॉर्डर पर फार्म हाउस में आते थे वहीं से जम्मू-कश्मीर भी आतंकियों को भेजे जाते थे.’
विकास दुबे के साथ किया 150 एनकाउंटर, अमिताभ यश के बार में जानें सबकुछ…
रिमांड कॉपी में इस बात का जिक्र है कि अशरफ और अतीक पाकिस्तान से ड्रोन से पंजाब की तरफ जो हथियार गिराए जाते हैं. उसकी खरीद करते है. रिमांड में लिखा है पाकिस्तान की तरफ से पंजाब में ड्रोन के जरिए हथियार गिराए जाते हैं और उस हथियार को आरोपी कुछ व्यक्तियों से खरीदते हैं. आरोपी जेल में रह कर उसकी पहचान नहीं करवा सकते इसलिए रिमांड जरूरी है, रिमांड पर लेने के बाद आरोपी को उस जगह पर लेकर जाना है ताकि उसकी पहचान हो सके.