BJP Executive Meeting: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज दूसरा दिन है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान ने कहा कि, “साल 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था 10वें स्थान पर थी और अब यह 5वें स्थान पर आ गई है।” उन्होंने कहा कि, लाभार्थियों को 22.6 लाख करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण किया गया। हमारी आर्थिक नीति से भारत मजबूत हुआ है और आत्मनिर्भर हुआ है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल खत्म होने वाला है। ऐसे में ये खबर सामने आ रही है कि जेपी नड्डा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। जिस पर भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुहर लग सकता है।
ये भी पढ़े: सत्र के बीच सीएम केजरीवाल का फूटा गुस्सा, बोले- कौन है LG?