इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
दिल्ली से बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। बग्गा के खिलाफ एक अप्रैल को एफआईआर दर्ज हुई थी । उसपर गुस्से से बयान देने, दुश्मनी को बढ़ावा देने और अपराध की धमकी के आरोप को लेकर मामला दर्ज किया गया था। वैसे बग्गा, फिल्म कश्मीर फाइल्स पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिए बयान को लेकर उन पर हमलावर रहे हैं।
बीते मार्च महीने में कश्मीरी पंडितों के उपर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स मुफ्त ना होने पर सीएम केजरीवाल ने विधानसभा में एक बयान जारी किया था जिसपर काफी बवाल मचा। इसी बात पर बग्गा ने ट्वीट करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रति निंदापूर्ण टिप्पणी की थी। इससे पहले छत्तीसगढ़ में भी बग्गा के प्रति एक एफआईर दर्ज हो चुका है, जिसमें बग्गा पर हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के उपर निंदापूर्ण टिप्पणी करने का आरोप लगा था।
30 मार्च को राजधानी में मुख्यमंत्री आवास के बाहर भाजपा युवा मोर्चा के प्रतिवाद के चलते केजरीवाल के प्रति की गई उनकी राय का भी जिक्र है। भाजपा युवा मोर्चा के नेता ने अनुरोध किया था कि पंजाब पुलिस की एक टोली उन्हें हिरास्त में लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में उनके घर पहुंची थी, लेकिन उन्हें उनके खिलाफ उस समय किसी प्राथमिकी की जानकारी नहीं थी।
आप पार्टी नेता ने जब उन्हें गुस्से वाले बयान के लिए हुए FIR की जानकारी दी तब तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने जवाब देते हुए ट्वीट किया था। बग्गा ने ट्वीट करते हुए कहा था कि – एक नहीं 100 FIR करना, लेकिन केजरीवाल सरकार अगर कश्मीरी हिंदुओ के नरसंहार को झूठा ठहराएगा तो मैं जरूर बोलूंगा, चाहे इसके लिए मुझे जो भी अंजाम भुगतना पड़े मैं तैयार हूं। मैं केजरीवाल को छोड़ने नही वाला, मैं उनके नाक में नकेल डाल के रहूंगा।
BJP leader Tajinder Pal Singh Bagga arrested by Punjab Police: Aam Aadmi Party MLA Naresh Balyan pic.twitter.com/ibrebvNCeU
— ANI (@ANI) May 6, 2022
वहीं बग्गा को हिरास्त में लेने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान ने कहा, ‘लुच्चे लफंगो की पार्टी भाजपा नेता बग्गा को पुलिस ने अपनी हिरास्त में ले लिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिया था जीने नहीं देंगे की धमकी।