BJP Meeting In Delhi: राष्ट्र की राजधानी यानी दिल्ली में आज बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर एक अहम बैठक की है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस बैठक का मुख्य कारण हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव रहा वहीं चुनाव में खड़े हो रहे उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा की गई।
आपको बता दें कि बीजेपी अब हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों में से लगभग 50 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की कर सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक, इस बैठक में हिमाचल चुनाव में सभी उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम फैसला ले लिया गया है।
इस बैठक में पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, पीएम मोदी के अलावा हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, इकबाल सिंह लालपुरा, सत्यनारायण जटिया, भूपेंद्र यादव, सुधा यादव, बीएस येदिरुप्पा साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहें।
ये भी पढ़ें: हमेशा अपना चेहरा छुपाने वाले राज कुंद्रा ने किया बड़ा खुलासा, खुद बताई वजह