India News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) रीवा में आयोजित एक पंचायती राज ( panchayti raj) सम्मेलन के कार्यक्रम में पहुंचे थे इस दौरान पाीएम ने यहां उन्होंने 2300 करोड़ के रेल प्रोजेक्ट्स और 7853 करोड़ रुपये के नल जल योजनाओं का शिलान्यास किया. अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री देश के सभी पंचायतों को, पंचायती राज दिवस मौके पर शुभकामनाएं दी.
वर्चुअली संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हमारे लगभग सभी पंचायतों के प्रतिनिधि जुड़े हुए है. यह निस्चिदत रुप से भारत के लोकतंत्र की सशक्त तस्वीर है. मोदी ने कहा कि हम सभी इस देश के लिए इस लोकतंत्र के लिए समर्पित है, हमारा भले ही दायरा अलग अलग हो लेकिन हम सभी का लक्ष्य एक ही है. हम सभी का लक्ष्य जनसेवा से राष्ट्रसेवा होना चाहिए. पीएम ने आगे कहा कि हम सभी भारत को विकसित बनाने के लिए जो सपना देखा है उसे पूरा करने के लिए पहले भारत के गांवों को विकसित करने की आवश्यक्ता है.
वहीं पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘आजादी के देश में जिस दल ने ज्यादा समय तक सरकार चलाई. उसने ही हमारे गांव का भरोसा तोड़ दिया. गांव के स्कूल, गांव की सड़कें, गांव की बिजली, गांव में भंडारण, गांव की अर्थव्यवस्था कांग्रेस सरकार के दौरान इन सबको सरकारी प्राथमिकताओं में सबसे निचले पायदान पर रखा गया. विकसित भारत के लिए देश की हर पंचायत, हर संस्था, हर प्रतिनिधि, हर नागरिक को जुटना होगा. ये तभी संभव है, जब मूल सुविधा तेजी से शत-प्रतिशत लाभार्थी तक पहुंचे, बिना किसी भेदभाव के पहुंचे.’