राजधानी दिल्ली में आज सुबह 11 बजे हुई केंद्र सरकार की कैबिनेट अहम बैठक में बीजेपी ने अपने संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति का ऐलान कर दिया है। बीजेपी के संसदीय बोर्ड से मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बाहर कर दिया गया है। वहीं उनकी जगह पर सर्वानंद सोनोवाल और बीएस येदियुरप्पा को बीजेपी ने बोर्ड में शामिल किया है। आपको बता दें कि संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति का अध्यक्ष जेपी नड्डा को बनाया गया है।
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बीजेपी की संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति के अध्यक्ष जेपी नड्डा को बनाया है। वहीं शिवराज सिंह चौहान और नितिन गडकरी की जगह सर्वानंद सोनोवाल और बीएस येदियुरप्पा को बीजेपी बोर्ड में शामिल किया गया है। इस बैठक में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को संसदीय बोर्ड में जगह नहीं मिली है, लेकिन उन्हें दूसरी ताकतवर संस्था चुनाव समिति का सदस्य बना दिया गया है।
ये भी पढ़े: भारतीय रेलवे ने ट्रेक पर दौड़ाई 3.5 किलोमीटर लंबी ट्रेन, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने किया संचालन