यूपी को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा था कि उत्तर प्रदेशमें माफिया राज नहीं है.यहां कानून का राज है. योगी के इस बयन के कुछ देर बाद ही प्रयागराज की कटरा गोबर गली में बम फेंक दिए गए. इसी गली में दो दिन पहले मारे गए माफिया अतीक अहमद के मुकदमे लड़ रहे वकील दया शंकर मिश्रा भी रहते हैं.
Uttar Pradesh | Crude bomb hurled in Gobar gali area in Prayagraj. pic.twitter.com/buWNVFyq39
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 18, 2023
अतीक अहमद के वकील के होने की वजह से यह हल्ला मच गया कि अतीक के वकील पर हमला की गई है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था. बम फेंके जाने की वजह दो लोगों का आपसी विवाद था. अतीक अहमद के वकील दया शंकर मिश्रा ने भी दावा किया है कि उनके घर के करीब गली में बम से हमला करने के पीछे कोई बड़ी साजिश है. अतीक के वकील ने कहा कि एक नहीं तीन बम फेंके गए है. इसमें कोई बड़ी साजिस नजर आता है.
बीजेपी ने बदला अपना मेयर उम्मीदवार, पार्टी ने जताया शिखा राय और सोनी पांडे पर भरोसा
प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर ने अतीक के वकील के गली में बम हमले को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि कटरा की गोबर गली में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में बम फेंके जाने की घटना हुई है. अतीक अहमद के वकील के गर पर बम फेंके जाने की कबर बिल्कुल गलत है.